धमनी रोग क्या है | धमनी रोग के लक्षण | Peripheral Artery Disease In Legs Hindi | Boldsky

2021-12-17 24

There is often a problem of numbness in the feet in winter. And people usually ignore it. But it could be peripheral artery disease. This is a type of arterial disease, which usually affects the legs. According to health experts, during this time the flow of blood in all parts of the body starts decreasing or slowing down. In such a situation, numbness of the feet, pain and difficulty in walking have to be faced. It can have a bad effect on the heart and mind. Let us tell you today the symptoms of peripheral artery disease and some special remedies for prevention.The symptoms of this disease are that there is pain and cramps in the muscles of the legs or arms, which starts with doing some work, such as walking, running, but after taking rest for some time, it gets better on its own. it happens. The place where the pain is occurring depends on the location of the artery and the pain in the calf of the feet is the most common place of this disease. The severity of lameness varies greatly, ranging from minor problems to debilitating pain. This severe condition can make it difficult for a person to walk or do other types of physical activity.

सर्दियों में अक्सर पैरों के सुन्न होने की समस्या रहती हैं। वहीं लोग आमतौर पर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मगर यह पेरिफेरल आर्टरी रोग हो सकता है। यह एक तरह का परिधान धमनी रोग है जिसका असर आमतौर पर पैरों पर पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट अनुसार, इस दौरान शरीर के सभी अंगों में खून का बहाव कम या धीमा पड़ने लगता है। ऐसे में पैरों का सुन्न होना, दर्द व चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे दिल व दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता हैं। चलिए आज हम आपको इसे पेरिफेरल आर्टरी रोग के लक्षण व रोकधाम के कुछ खास उपाय बताते हैं...इस रोग के लक्षण यह होते हैं कि पैरों या बाहों की मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन होने लगती है, जो कोई काम करने से शुरु हो जाती है, जैसे- चलना-फिरना, दौड़ना लेकिन कुछ समय आराम करने के बाद यह अपने-आप ठीक हो जाता है। दर्द जिस जगह हो रहा है, वह आर्टरी की जगह पर निर्भर करता है और पैरों की पिंडली में होने वाला दर्द इस रोग की सबसे आम जगह है। लंगड़ेपन की गंभीरता बड़ी अलग होती है, जिसमें छोटी-मोटी दिक्कतों के अलावा कमज़ोर करने वाली पीड़ा तक होती है। यह गंभीर स्थिति वाली घबराहट व्यक्ति के लिए चलना या दूसरी तरह की शारीरिक गतिविधि करना मुश्किल बना सकती है।

#DhamaniRogKyaHai